पीरो। साइबर अपराधियों के झांसे में आकर आए दिन लोग अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं पर स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण के लिए कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं दिखता नजर आ रहा है। ताजा मामला पीरो थानान्तर्गत चतुर्भुजी बरांव गांव निवासी शिवजी सिंह से जुड़ा है। साइबर अपराधियों ने उन्हें झांसा देकर एक्सिस बैंक के उनके खाते से 189000 रूपए उडा लिये हैं अब भुक्तभोगी श्री सिंह थाना से लेकर बैंक का चक्कर लगा रहे है लेकर उनकी लूट चुकी जमा पूंजी के वापस मिलने के आसार दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं ।
इस मामले में पुलिस प्रशासन ने जहां प्राथमिकी दर्ज करने की खानापूर्ति कर चुप्पी साध ली है वहीं एक्सिस बैंक के अधिकारी बस इतना भर दिलासा दिला रहें हैं कि आपकी आपति दर्ज कर ली गई है। ऐसे में भुक्तभोगी शिवजी सिंह को समझ नहीं आ रहा है कि वे अपनी फरियाद किसे सुनाए। शिवजी सिंह के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर काल कर कहा गया कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड आफिस से बोल रहा हूं। काल करने वाले ने उन्हें झांसे में लेकर एक लिंक के माध्यम से उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली और 23-06-2022 को पहली बार 1,49,000 रूपए और दूसरी बार 40,000 रूपए की निकासी उनके बैंक खाते से कर ली गई । वैसे साइबर क्राइम के शिकार होने वाले शिवजी सिंह अकेले शख्स नहीं है ऐसी साइबर क्राइम की घटनाए आए दिन हो रही है फिर भी पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।