दिल्ली। सेंट्रल टीचर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट सीटेट दिसंबर 2021 का रिजल्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई दिल्ली के द्वारा बुधवार को जारी कर दिया गया है पहली बार सीबीएसई द्वारा संचालित सीटेट की परीक्षा सीबीटी कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई थी, सीटेट कि दोनों पेपरों में कुल 6 लाख 65 हजार 536 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
जिनमें पहले पेपर (1 से 5 वर्ग) में 445467 परीक्षार्थी सफल हुए है वहीं पेपर 2 (कक्षा6 से 8 ) में 220069 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
यहाँ बताते चलें कि सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट दिसम्बर 2021 परीक्षा के लिए कुल 35 लाख 55 हजार 162 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 27 लाख 73 हजार 676 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पेपर 1 में 1495511 तथा पेपर2 में 1278165 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आप CTET Dec 2021 का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in या
https://cbseresults.nic.in/CtetDec21/CtetDec21.htm
पर देख सकते हैं।