CSK Wins IPL 2023: आईपीएल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आई पी एल 2023 के फाइनल मुकाबले में हरा दिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। बारिश की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5वीं बार चैंपियन बनी।
IPL Dream 11: किसान का बेटा रातों रात बना करोड़पति, आईपीएल मैच के जरिए जीते दो करोड़ रूपये!
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था। हालांकि कुछ देर बाद बारिश रुक गई। लेकिन आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच को शुरू होने में समय लगा। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई की शुरुआत दमदार रही। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। ऋतुराज 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए।
IPL Dream 11: बिहार के नाई ने आईपीएल ड्रीम 11 में पैसा लगाकर जीता एक करोड़ रूपये!
CSK Wins IPL 2023: देखिए
वहीं, आईपीएल 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने ऋद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन के अर्धशतक की दौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। गुजरात के लिए खिताबी मुकाबले में सुदर्शन ने सर्वाधिक रन बनाए। साईं 47 गेंद में 96 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत धमाकेदार रही। शुभमन गिल और साहा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई, जोकि आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर है।