भभुआ (कैमूर) / मंगलवार को सिविल सर्जन कैमूर डॉक्टर मीना कुमारी ने सदर अस्पताल भभुआ से पुरुष नशबंदी को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,वहीं सीएस मीना कुमारी ने जानकारी देते हुए ने बताया कि यह नशबंदी जागरूकता रथ को लोगों के जागरूक करने के लिए निकाला गया है ,
जिससे लोग जागरूक होकर नशबंदी कराएँ, उन्हीने बताया कि 14 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक जागरूकता रथ जिला के सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक भी करेगा, इसी क्रम में 21 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक नसबंदी का कार्य किया जाएगा, इसी के जागरूकता को लेकर रथ यह रथ को रवाना किया गया है,
सीएस ने अपील करते हुए कहा कि पुरुषों के नशबंदी में ज्यादा परेशानी नहीं होता है,क्योंकि नशबंदी कराने के बाद वो लोग 24 घंटे के बाद कोई भी काम कर सकते हैं, इसलिए हम जिला के लोगों से अपील करेंगे कि लोग ज्यादा से ज्यादा नशबंदी करा कर परिवार नियोजन कर सकें मौके पर डीपीएम ऋषिकेष जायसवाल, डीएस विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।