भभुआ| स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के पुराने हो गए एम्बुलेंस को हटाकर उनके स्थान पर नए एम्बुलेंस उपलब्ध कराए हैं, ऐसे 9 पुराने हो चुके एम्बुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर 9 नए एम्बुलेंस की तैनाती कर दी गई है, शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय से सिविल सर्जन के द्वारा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न अस्पतालों में रवाना किया गया, इस दौरान प्रभारी डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल, सदर अस्पताल भभुआ के उपाधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।(कैमूर: 9 नए एम्बुलेंस)
Read Also: रोहतास: जिलाधिकारी ने 112 नव-चयनित पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया
कहाँ कहाँ की बदली गई पुरानी एम्बुलेंस
सदर अस्पताल भभुआ की तीन पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर तीन नए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया, वहीँ अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां की एक पुरानी एम्बुलेंस के जगह एक नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया, इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़,नुआंव,दुर्गावती,कुदरा और अधौरा की एक- एक पुरानी एम्बुलेंस को बदलकर उसके स्थान पर नई एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को ससमय अस्पताल पहुंचाई जा सके।(कैमूर: 9 नए एम्बुलेंस)