पटना डेस्क: बिहार के अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो सत्तारूढ़ दल के सांसद से ही रंगदारी मांगी गई है। अपराधियों ने JDU सांसद सुनील कुमार पिंटू को फोन कर दो करोड़ रुपये देने को कहा है और नहीं बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। जदयू सांसद ने पहले इसे फेक कॉल या किसी का मजाक समझा। लेकिन, जब अपराधी बार-बार कॉल कर रंगदारी मांगने लगे तो गुरुवार देर रात शास्त्रीनगर थाने जाकर FIR दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Government Jobs: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, इन विभागों में निकली दो लाख से अधिक बहाली
बता दें, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू को पूजा कुमारी नाम की लड़की मोबाइल नंबर और इंटरनेट नंबर से कॉल कर रही है। इसके पहले इस लड़की ने जदयू सांसद के नंबर पर एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो भेजा। इसके बाद फोन कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने लगी। इतना ही नहीं लड़की ने 2 करोड़ नहीं देने पर इस फोटो और वीडियो को इंटरनेट और परिवार के बीच वायरल कर दिया।
OMG: दामाद पर आया सास का दिल, बेटी का घर तोड़कर खुद रचा ली शादी!
हालांकि, सांसद ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि पिछले 10 दिनों से उनके मोबाइल पर फोन करके दो करोड़ रुपए के रंगदारी की मांग की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। वह काफी परेशान हैं। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और रंगदारी मांगने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।