Cricket News: भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक टैलन्टेड खिलाड़ी है। इतना टैलेंट है कि सबको उनके टैलेंट के हिसाब से खेलने के मौके नहीं मिल पाए। ऐसी खिलाड़ियों की एक लंबी लिस्ट है जो घरेलू क्रिकेट में तो जमकर चमके लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम का सितारा कभी नहीं जगमगा सका। कुछ ने हिम्मत न हारते हुए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहाया और अपनी बारी का इंतजार किया तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के सब्र ने जवाब दे दिया।
हालांकि, वो भारत छोड़ दूसरे देशों की ओर चले गए क्रिकेट खेलने। इनमें हालिया नाम जुड़ा भारत को अंडर 19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद का है। भारतीय फैंस उन्मुक्त चंद के नाम से तो अच्छे से वाकिफ हैं लेकिन कुछ और भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत छोड़ दूसरे देश से क्रिकेट खेल चुके हैं या खेल रहे हैं। मुनीश अंसारी जिन्हें एक समय तक सीहोर एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता था। मध्य प्रदेश के छोटे से जिले सीहोर से क्रिकेट खेला करते थे। वो गजब की तेज गेंदबाजी करते थे। मुनीश की बदकिस्मती रही की मध्य प्रदेश में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मध्यप्रदेश की ओर से कभी रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिला।
भारत में मौके नहीं मिलने के कारण मुनीश अंसारी ओमान चले गए और 2016 में टी20 विश्व कप में उनका प्रतिनिधित्व किया। मुनीश अंसारी ने ओमान के लिए कुल 11 टी20ई मैच खेले जिनमें उन्होंने 8 अपने नाम किए।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
Cricket News: जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 3/37 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।उनके इस प्रदर्शन के बदौलत ही ओमान ने आयरलैंड को हराया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओमान की ये सबसे प्रसिद्ध जीत थी। मुनीश अंसारी लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं।