Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का हर युवक का सपना होता है। लेकिन, कुछ युवक ही ऐसे होते हैं, जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं। टी नटराजन के बारे में तो आप जानते होंगे, जो काफी बड़े गेंदबाज हैं और उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली से लेकर एबी डी विलियर्स तक को आउट किया है।
बिहार में फिर हुआ पकड़ौआ विवाह, प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने करवाई शादी
एक रिपोर्ट के अनुसार नटराजन को आईपीएल में उम्दा गेंदबाजी का इनाम भी मिला और जल्द ही वह भारतीय टीम में डेब्यू करने में कामयाब रहे. यहां भी उन्होंने जमकर अपनी चमक बिखेरी और टीम इंडिया की जान बन गए। हालांकि चोट की वजह से जब वह एक बार ट्रैक से उतरे तो दोबारा अपनी पुरानी लय हासिल नहीं कर पाए. यही वजह है कि मौजूदा समय में वह भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
नटराजन का बचपन बेहद ही तंगहाली और संघर्षों में गुजरा था. उनके पिता साड़ी की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे. वहीं मां सड़क किनारे दुकान लगाकर सामान बेचती थी.हाल यह था कि किट तो छोड़िए उनके पास एक गेंद तक के लिए पैसे नहीं थे. उन्होंने काफी सालों तक टेनिस बॉल से मैच खेले. फिर उनकी जिंदगी में कोच जयप्रकाश आए और उनका जीवन धीरे-धीरे रोशन होने लगा.बात करें नटराजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल सात इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको आठ पारियों में 13 सफलता हाथ लगी है. नटराजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन, वनडे में तीन और टी20 में सात विकेट दर्ज हैं. (