बेगूसराय| सोमवार देश व्यापी आहवान पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय के सामने स्टेट हाइवे-55 पर लगभग दो घंटे सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया| इस दौरान सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| सरकार के खिलाफ दो दिवसीय निर्धारित बंदी कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं मे जोश दिखा| कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह, अंचल मंत्री संजीव कुमार, अंचल परिषद सदस्य अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से किया| मौके पर भाकपा नेता हरेकृष्ण महतो, रंजन कुमार, मो मजलूम, मो जुबैर, बबलू कुमार, प्रसन्न झा आदि ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए मजदूर विरोधी चार श्रमकोड समाप्त करने, मनरेगा में दो सौ दिनों कार्य एवं 06 सौ मजदूरी करने, सभी बेरोजगारों को रोजगार देने, पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस का दाम आधा करने, शिक्षा के व्यवसायीकरण और संप्रदायिकरण पर रोक लगाने के लिए लोगों को एकजुटता प्रदर्शित करने हेतु आगे आने की अपील की।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की