दाउदनगर : जिनोरिया स्टैंड के पास नहर रोड में 11 हजार के हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर कंटेनर के सह चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के शिवपुर निवासी रामेश्वर वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र शुभम वर्मा उर्फ सिद्धार्थ के रूप में की गई है।जख्मी चालक प्रतापगढ़ जिला के सरौली गांव निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य का इलाज एक निजी क्लीनिक में किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंटेनर भूसा लोड करने जिनोरिया स्टैंड के पास पहुंची हुई थी। इसी क्रम वाहन को सड़क किनारे लगाने के लिए जिनोरिया से बेलवां जाने वाले नहर रोड में चालक कंटेनर को बैक करने लगा।
शेषनाथ सिंह बने पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
बैक करने के क्रम में वाहन 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे सह चालक की मौत झुलसकर घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को नजदीकी निजी क्लीनिक में ले जाया गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना को दी गई। इसके बाद अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार,पीएसआई दीपक कुमार,एसआई ललन प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।