पटना डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के जमापूंजी व बैंकों के पैसों को अडानी पर लूटाने, राहुल गांधी के संसद सदस्यता के छीने जाने और केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ 29 मार्च से 8 अप्रैल तक देशव्यापी “जय भारत सत्याग्रह” का आयोजन करेगी।
Sahara India Pariwar: सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी, जल्द लोगों को पैसा मिलेगा वापस!
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेताओं द्वारा देशव्यापी सत्याग्रह का फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत 29 मार्च को बिहार कांग्रेस की एससी-एसटी विभाग, अति पिछड़ा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा जिलों में अंबेडकर मूर्ति और गांधी मूर्ति पर एकदिवसीय सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा।
इसी के साथ ही पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आगामी 8 अप्रैल तक संचालित किए जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताएं सत्याग्रह के राह को अपनाते हुए कांग्रेस गांधीवादी तरीके से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेगी