बिक्रमगंज| बिक्रमगंज अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार सिंह के निधन पर न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने बुधवार को शोकसभा आयोजित कर शोक व्यक्त किया। न्यायिक कार्य से दूर रहे अधिवक्तागण।(रोहतास: अधिवक्ता के निधन)
दुर्गावती में डीसीएम ट्रक से 3123 लीटर शराब बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार
विदित हो कि काराकाट थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी संजय कुमार सिंह (अधिवक्ता) कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जिन्होंने मंगलवार को शाम को अंतिम सांस ली। उनके निधन पर उनकी आत्मा के शांति के लिए
बार एसोसिएशन बिक्रमगंज (रोहतास) के द्वारा व्यवहार न्यायालय तथा अनुमंडल कोर्ट परिसर में शोकसभा आयोजित की गई।(रोहतास: अधिवक्ता के निधन)
शोकसभा मे संघ के सभी अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारीगण शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतू 2 मिनट का मौन रखा।शोक सभा मे सब जज -मुकेश कुमार मिश्र, संजय कुमार, सुजीत कुमार, एस०डी०जे० एम०,न्यायिक पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह, महासचिव,मो० अली खान, बबलु उपाधयाय, बैजनाथ सिंह, अनिल तिवारी, बिनोद मिश्र, शयामसुनदर मिश्र, अरविन्द सिह, अनिल कुमार,अशोक सिंह, शिव कुमार सिंह, चित्तरंजन सिंह, कुमार विनय प्रताप, ललन सिंह, सुशील सिंह, परमानन्द सिंह, गोपाल प्रसाद, मनोज सिह,बीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार,एवं अधिवक्ता लिपिक शामिल थे।