पटना डेस्क: बिहार में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी आगे की रणनीति का खुलासा कर दिया है। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुशवाहा ने साफ कहा कि वह अपनी पार्टी का किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई मिला नहीं करने वाले हैं।
UPSC: टैक्सी ड्राइवर का बेटा बना IAS ऑफिसर, पढ़िए गरीबी से निकले युवक की कहानी
एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह क्लीयर किया है कि उनकी पार्टी आरजेएलडी का विलय किसी अन्य पार्टी में नहीं होगा। वे गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के साथ गठबंधन करने की बात कही है। जल्द ही वे एनडीए में जाने की भी घोषणा करेंगे। कुशवाहा ने महागठबंधन के खिलाफ अपनी आगे की रणनीति बनाई है। उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया वे जनता के बीच फिर जाएंगे और सभी जिलों में कुशवाहा कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे।
युवक को 10 बच्चों की मां से शादी करने पर मिली नौकरी और मकान, जानिए पूरी प्रेम कहानी
बता दें, कुशवाहा ने साफ किया कि राष्ट्रीय लोक जनता दल को वे खत्म नहीं होने देंगे और ना ही किसी दूसरी पार्टी में विलय करेंगे। अब बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे इस बात का ऐलान वो जल्द करेंगे। ऐसे में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। उनकी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर 2024 और 2025 का चुनाव लड़ेंगी।
बिहार में गांव वालों ने मंदिर में प्रेमी जोड़े की करा दी शादी, जानिए पूरा मामला..
हम आपको बता दें, उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिनों दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद बीजेपी और कुशवाहा के बीच गठबंधन की खबरें सामने आ रही थी। अब खुद कुशवाहा ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह जल्द गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। उन्होंने यह क्लीयर भी कर दिया है कि उनका गठबंधन और किसी से नहीं बल्कि बीजेपी के साथ होगी।