पटना डेस्क: बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर बिहार में राजनीति सक्रिय हो गई है। आज से सीएम कुमार ने भी बाबा को लेकर बड़ा बयान दे दिया और उनका साफ कहना है कि वह किसी के धर्म में भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं।
सिरफिरे दूल्हे ने शादी के दौरान दुल्हन को स्टेज से उठा कर फेंका, लड़की की हालत गंभीर!
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम नीतीश ने कहा कि ऐसा कभी कोई कर सकता है। कोई कुछ बोल रहा है तो अपने मर्जी से बोल रहा है, उसका कोई वैल्यू है। नीतीश ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा। यहां सब को अपना पूजा करने का अधिकार है लेकिन दूसरे के बारे में बोलना गलत है।
वहीं, जब मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा कि बाबा तो देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं तो इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश का संविधान सभी की सहमति से बना है। इसमें किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हमको तो आश्चर्य होता है। इस सब का प्रचार इसलिए हो रहा है कि दिल्ली वाले देश भर के मीडिया पर कब्जा किये हुए हैं। कोई बताता है कि देश का नाम क्या है? देश का नाम है तो उसको बदलियेगा?
फिर सीएम नीतीश ने कहा कि जिनकी जिस भी धर्म में श्रद्धा है, वो उस अनुसार पूजा पाठ कर सकते हैं। इसमें किसी को रोका नहीं जा सकता है। इस देश में 7 धर्म हैं. हम लोगों तो सभी लोगों के हित में काम करते हैं, बिहार में आपलोग देख रहे हैं न, हम सब के लिए काम कर रहे हैं। सबको अधिकार है, अपने ढ़ंग से पूजा करे, अपने ढ़ंग से काम करे, उसमें तो हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आपस में कोई विवाद न हो।