पटना डेस्क: बहुप्रतिक्षित रोहतास अधौरा पथ का प्रथम चरण में करीब 112 करोड़ की लागत से रोहतास प्रखंड मुख्यालय से रेहल होते हुए दुर्गावती नदी तक 33 किलोमीटर सडक निर्माण का निविदा आमंत्रित किया गया है और 24 माह में निर्माण पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति ने इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव, स्थानीय विधायक व मंत्री मुरारी कुमार गौतम के साथ हीं रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस सम्बन्ध में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने के कैमूर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक रोहतासगढ़ सहित करकटगढ, तेलहर जल प्रपात सहित विभिन्न ऐतिहासिक महत्व तथा प्राकृतिक सौन्दर्य से रूबरू होने का मौका पर्यटकों को मिलेगा और पर्यटक सारानाथ वाराणसी से राजगीर बोधगया आने जाने के लिए इसी मार्ग का अधिक उपयोगी करेंगे।
वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि रोहतासगढ़ किला को राजस्थान के किलों की तरह विकसित कर वहां ठहरने की व्यवस्था हो जाए और यहां के परम्परागत लोक संगीत की प्रस्तुति की होने लगे तो स्थानीय गौरवशाली इतिहास तथा सांस्कृतिक विरासत से देश दुनिया के लोगों को रूबरू होने का मौका मिलेगा साथ हीं रोजगार के अवसर भी मिलेगा।