पटना डेस्क: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर है। उन्हें जो बात बोलनी रहती है, वह मीडिया के सामने आकर बोल देते हैं। इसी कड़ी में जब उनसे यह सवाल किया गया क्या आप की पार्टी का विलय करवाने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने इसका भी बेबाक अंदाज में जवाब दिया है।
बड़ी खबर: कांग्रेस को सीएम नीतीश कुमार का दो टूक जवाब, बोले – राहुल गांधी के बिना बैठक संभव नहीं…
दरअसल, मांझी से जब एक अखबार के इंटरव्यू में सवाल किया गया कि – क्या नीतीश कुमार चाहते हैं कि आपके पार्टी का विलय जेडीयू में हो जाए ? तो इसके जवाब में मांझी ने कहा कि – बिल्कुल यह बात सही है कि वह चाहते हैं कि मेरी पार्टी का विलय हो जाए। लेकिन मैंने स्पष्ट रूप में कह दिया कि मैं अपनी पार्टी का किसी भी ग्रुप में मिले नहीं होने दूंगा। हम इंडिपेंडेंट पार्टी के रूप में पहचान रखते हैं। जैसे
वहीं, उनसे जब आगे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार ने तो आपको सीएम बनवाया। इसके बाद उन्होंने ही आपको हटवाया। तब वे क्या चाहते थे कि आप उनकी खड़ाऊं रखकर शासन करें? इसके जवाब में मांझी ने कहा कि- ये बात सही है कि उन्होंने मुझे सीएम बनाया, लेकिन काम करने का फ्री हैंड देना चाहिए था। जब मैं स्वतंत्र निर्णय लेने लगा तो उन्हें तकलीफ हुई। मुझे गलत तरीके से हटाया गया। शरद यादव की उसमें बड़ी भूमिका थी।
खुशखबरी: बिहार में घर बनाना हुआ आसान, सरिया और सीमेंट के दामों में आई गिरावट
फिर इसके अलावा जब उनसे बीजेपी के साथ हाथ मिलाने पर सवाल किया गया तो इसके जवाब में मांझी ने कहा कि -नीतीश कुमार 18 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। इनके ऊपर आज तक कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। नरेंद्र मोदी का विज्ञापन खूब आता है वह भी अपना काम कर रहे हैं। राजनीति में किसी के साथ रहने का कोई कसम नहीं होता है और नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की फिलहाल कोई वजह भी नहीं है।