सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हैं। जहां, वो अपने द्वारा किए गए विकास परियोजनाओं पर बातचीत कर रहे हैं। इस बीच पिछले दिनों खबर आ रही थी कि गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है, जिसके बाद लोगों के मन में यही सवाल उठने लगा कर आखिरकार इन दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर बयान दे दिया है। सीएम नीतीश का कहना है कि अभी वो जनता के हित और उत्थान में लगे हैं। अभी वह किसी प्रकार की राजनीतिक बात करने के लिए तैयार नहीं है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन क्या बोल रहा है। वह अभी अपने काम में काफी ज्यादा व्यस्त है।
इसी के साथ उन्होंने सिटी पार्क में समाजवादी जॉर्ज फर्नांडिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जॉर्ज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पार्क का भ्रमण करते समय जिला जदयू के पूर्व प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू ने मुख्यमंत्री से सिटी पार्क का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज के नाम पर करने की मांग रखी।
हम आपको बता दे, भले ही सीएम नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर बात करने से मना कर दिया है। लेकिन, पिछले कई दिनों से खबर आ रही कि अमित शाह ने सीएम से खुद फोन पर बातचीत की थी। हालांकि अभी तक यह बात कंफर्म नहीं हो पाई है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है। लेकिन इस बात से राजद में जरूर खलबली मच गई है।