बिहार: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है। सीएम नीतीश कई बार कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। लेकिन, उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को वह एक प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में दिखाई देते हैं।
सिरफिरे दूल्हे ने शादी के दौरान दुल्हन को स्टेज से उठा कर फेंका, लड़की की हालत गंभीर!
दरअसल, जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में लगाया गया एक नया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह नया पोस्टर आंध्र प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत नारायण मंडल द्वारा लगाया गया है। बता दे, इस पोस्टर में लिखा गया है, 2024 आ रही है जनता की सरकार, लेकिन इस पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत JDU के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो है। लेकिन इस पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर काफी अहम है।
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने अगस्त महीने में बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन के साथ फिर से सरकार बनाई थी। जिसके बाद लगातार सीएम नीतीश कुमार अलग-अलग राज्यों का दौरा करके प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में किसी नेता को तैयार करना चाहते हैं। लेकिन उनके पार्टी के नेता सीएम नीतीश को ही प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं। जिस वजह से बिहार में अलग-अलग जगह पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं।