पटना डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले काफी दिनों से चर्चाओं का विषय बने हुए। एक तो वह पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ अब उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। दरअसल, बिहार भाजपा के नेता अजय आलोक ने मंगलवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। अजय ने कहा कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में 13 जुलाई को लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कोर्ट के सामने पेश होना है।
बिहार में गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, छात्रा के संग बंद कमरे में टीचर लड़ा रहा था इश्क!
इस दौरान CBI तीनों नेताओं की कस्टडी मांगेगी, अगर कोर्ट सीबीआई की मांग मान लेती है तो फिर नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ये रिवर्स रॉबिनहुड है। रॉबिनहुड अमीरों को लूटकर पैसा गरीबों को देता था, लेकिन रिवर्स रॉबिनहुड में करप्शन में लिप्त परिवार गरीबों को लूटता है, उनकी जमीनें हासिल करता है और अपनी जेबें भरता है, 600 करोड़ रुपये का घोटाला करता है।
शादी के मंडप में लाल जोड़े में सजी दुल्हन दूल्हे का करती रही इंतजार, नहीं आई बारात
लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ दायर चार्जशीट मामले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमें पता था कि ये होगा। इसकी शुरुआत तब हुई जब अगस्त 2022 में फिर से महागठबंधन बना और हम इसका हिस्सा बने। आश्चर्य की बात है कि पांच दिन पहले पीएम ने कहा था कि एनसीपी नेता 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं, अब वे महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि जब तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं, तो उनके खिलाफ उस मामले में आरोप पत्र दायर किया जा रहा है, जिसकी दो बार सीबीआई ने जांच की और खारिज कर दिया। हर कोई जानता है कि केंद्र क्या कर रहा है। जनता सब कुछ देख रही है।