दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं वही जोशीमठ में रह रहे लोगों को सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सदन से राहत सामग्री को झंडी दिखाकर जोशीमठ के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि जोशीमठ में जमीनों में दरार पड़ गई है या दरार लगभग 50 फीट गहरी तक है कुछ रिपोर्ट की माने तो जोशीमठ जल्द ही जमीन में धसने वाला है। इसलिए वहां के लोगों को दूसरे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है।
वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमने राहत सामग्री भेजी है। हमारी कोशिश है कि जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों का जल्द से जल्द पुनर्वास हो। अब रिसाव कम हो गया है। स्थिति सामान्य है।”