चैनपुर (कैमूर) : राज्य सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखण्ड के संकुल स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर पंचायत में संकुल स्तर पर यह कार्यक्रम को आयोजित की गई। जिसमें चैनपुर, जगरिया, बिऊर, हाटा, सिकंदरपुर सहित अन्य पंचायतों के संकुल स्तरीय तरंग मेधा प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
जहां कि इस दौरान संकुल चैनपुर के राजकीय कृत बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में तरंग प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जलवा विखेरा । जिसमें कि एक से आठ वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। इसमें 60 मीटर की दौड़ में बालक में जयप्रकाश कुमार बालिका में रानी कुमारी, 300 मीटर की दौड़ में आमिर खान, बालिका कोमल कुमारी, लम्बी कूद में जाहिद खान, शाहजीदा खातुन, 100 मीटर की दौड़ में खेताब अंसारी, प्रीया कुमारी, 800 मीटर की दौड़ में विकास कुमार, काजल कुमारी,। लम्बी कूद में रोहित कुमार, खुशी कुमारी, ऊंची कूद में रोहित कुमार , हिना खातुन सहित अन्य प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने प्रथम स्थान लियाकर विद्यालय और अपनी पहचान दिखाई है।
यूपी में ओवर लोडिंग के खिलाफ चला अभियान,बिहार सीमा मे लगा जाम–
इसमें 12 से 14 उम्र के बच्चों ने भाग लिया। इसी तरह अन्य विद्यालयों में बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस स्कूल में संबंधित विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इसके बाद प्रखण्ड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में इन बच्चों शामिल होंगे। जहां कि वहां पर कार्यक्रम के तहत चयन कर बच्चों को जिला में भेजा जायेगा। और वही पर अंतिम रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भाग लिया।