बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बोबिल पंचायत के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में सोमवार को हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे भी लगाया गया। स्वच्छता अभियान की नेतृत्व पंचायत के मुखिया श्रीमती संगीता देवी के द्वारा किया गया। उक्त अभियान की दूसरे दिन बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई के साथ हुई। फिर लोगों को साफ सफाई को लेकर मुखिया जी के द्वारा जागरूक भी किया गया।
मुखिया ने कहा की स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वच्छ व सुंदर बनेगा। स्वच्छता के बल पर सुंदर गांव की परिकल्पना साकार होने की बात कही। स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत हमारा सब सुंदर गांव अभियान के तहत बोबिल पंचायत में साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। सीएलटीएस पांडव कुमार ने बताया पंचायत में हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव को लेकर 10 सितंबर से 30 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
जहां जागरूकता अभियान में लोगों को ठोस तरल कचरा प्रबंधन साफ सफाई सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से बचने के अलावा साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर उपस्थित स्वच्छता प्रबंधक वीरन राम, ग्राही पांडव कुमार,संजय महतो, महेंद्र चंद्रवंशी, पप्पू पासवान, राजदेव सिंह, मनोज सिंह, बजरंगी सिंह प्रदुमन कुमार एवं समस्त वार्ड सदस्य मौजूद थे।