पटना डेस्क: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को पटना पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने अमित शाह द्वारा नीतीश को पलटू राम कहे जाने का समर्थन किया और कहा कि नीतीश कुमार ने उन सभी लोगों को धोखा देने का काम किया है जिनकी मदद वे आगे बढ़े।
बिहार में दूल्हा बदलकर बारात लेकर पहुंची लड़के की मां, जानिए फिर क्या हुआ..
वहीं, यूनिफार्म सिविल कोड को लेकर छिड़े विवाद पर चिराग ने अपना और अपनी पार्टी का स्टैंड साफ किया है। इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने अपने विचार रखे। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। पहली बार थोड़ी गंभीरता विपक्षी एकता को लेकर देखने को मिली है। इससे पहले सिर्फ फोटो खींचवाने के लिए सब साथ आते थे। लगातार बैठकें हो रही हैं लेकिन आने वाला समय ही तय करेगा की इन बैठकों का क्या नतीजा निकलता है।
हालांकि, एकसाथ एक मंच पर आकर चर्चा करना आसान है। राज्यों में जो पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन चुनाव में जाने तक सभी एकजुट रह पाते हैं या नहीं यह बड़ा सवाल है। नेतृत्व कौन करेगा, इसपर सहमति बन पाएगी? ऐसे में एकता बनी रहती है या चुनाव आते आते धराशाई हो जाती है, यह देखना होगा।
Success Story: मां को खोया, शादी के दबाव में छोड़ा घर, ट्यूशन पढ़ाकर बन गईं अफसर
वहीं, यूनिफार्म सिविल कोड के सवाल पर चिराग ने कहा है कि जबतक यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं आता है तबतक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। देश के हर राज्य में अलग कायदे कानून और परंपराएं हैं। जब तक लॉ कमीशन यूनिफार्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सामने नहीं लाता है तबतक उसके ऊपर किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। ड्राफ्ट सामने आने के बाद लोजपा(रामविलास) उसका अध्ययन करने का बाद ही उसपर फैसला लेगा।