औरंगाबाद : सरस्वती शिशु मंदिर नवीनगर में बच्चों में अन्वेषण एवं रचनात्मक विकास के लिए संस्कृति सामान्य ज्ञान का विविध कार्यक्रम विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता मे कक्षा तृतीय से अष्टम तक के छात्र – छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान परीक्षा,कक्षा चतुर्थ से दशम तक संस्कृत सामान्य ज्ञान परीक्षा, विज्ञान प्रदर्श, संगणक प्रदर्श एवं आचार्य परिवार के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
अनुसूचित जाति से आने वाले राज्यपाल का अपमान कर रही सरकार : जनक राम
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्र ने स्वयं उपस्थित होकर प्रदर्शनी का मूल्यांकन किया। बच्चों द्वारा बनाए गए रॉकेट लांचर, चंद्रयान पर भेजा जाने वाला विक्रम लैंडर, सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं सर्जिकल स्ट्राइक के मॉडल आदि की काफी सराहना की गई। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा।