दुर्गावती (कैमूर)।बिहार मुखिया संघ के आवाहन पर दुर्गावती प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया अपनी हक की लड़ाई को धारदार बनाने के उद्देश्य से आगामी 16 अगस्त से 31 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान मुखिया पंचायत के किसी भी गतिविधियों में भाग नहीं लेगे प्रखंड में चल रहे सभा मीटिंग और कार्यालय का बहिष्कार करेंगे। बुधवार को इससे संबंधित एक आवेदन दुर्गावती प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा को समर्पित किया तथा इसकी जानकारी दी।बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा पारित अधिकारों के बाद भी सरकार के द्वारा उनके कार्यों के अधिकारो में कटौती की जा रही है। जिसके चलते पंचायत के सभी मुखिया ने निर्णय लिया की 16 अगस्त से प्रखंड के सभी मुखिया प्रखंड के सभी मीटिंग का बहिष्कार करेंगे और आना-जाना कार्यालय में नहीं करेंगे। साथ ही पंचायत का कोई काम नहीं होगा यह कार्य बहिष्कार का 31अगस्त 2023 तक चलेगा।
डीएम ने अधिकारियों के साथ किया साप्ताहिक समीक्षा बैठक
इस संबंध में मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि प्रदेश मुखिया महासंघ के निर्देश पर विभिन्न मांगों को लेकर दुर्गावती प्रखंड के सभी मुखिया 16 अगस्त से 31 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि उनकी मांग को नहीं माना जाता है तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कर्णपुरा पंचायत के मुखिया अंगद यादव खड़सरा पंचायत के मुखिया राम अवध सिंह, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डिंपल सिंह, खजुरा पंचायत के मुखिया संजय मल्होत्रा सोनी सिंह ममता संजय सिंह मौजूद रहे।