पटना डेस्क: “इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल” के चीफ डॉक्टर वी. पी. सिंह एवं उनकी टीम ने आज “मानवाधिकार जागरूकता अभियान” के तहत “ह्यूमन राइट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम” की शुरुआत की ,जो भारत ही नहीं पूरे विश्व में जो भी संगठन से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं एवं पदाधिकारी हैं उनके अवेयरनेस के लिए “मार्गदर्शन प्रोग्राम” किया जाएगा उसके बाद हर जिले में छोटे-छोटे कैम्प बनाए जाएंगे और वहां से जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।
संगठन की उच्चायुक्त आकांक्षा विद्यार्थी ने बताया कि हम लोग भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने एवं एक सशक्त समाज के निर्माण में लगे हुए हैं जहां जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव कल्याण के लिए कार्य संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा और एक दिन “वसुधैव कुटुंबकम” की परिकल्पना पूर्ण होगी। आज संगठन के मुख्यालय में पोस्टर भी जारी किया गया एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कल से कार्यक्रम की जानकारी देनी शुरू की जाएगी ।
आज मुख्यालय में संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे सौरभ सचान, दीपक सिंह, रोशनी सिंह, प्रियंका शर्मा ,घनश्याम यादव एवं अन्य पदाधिकारियों ने डॉ हरीश मखीजा को वादा किया कि हम लोग दिन रात एक कर के काम करेंगे जिससे किसी भी कार्यकर्ता को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डॉ हरीश मखीजा ने मुख्यालय में काम करने वाले समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया। संस्थान द्वारा किया जाने वाला काम आगे चलकर समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।