उदवंंतनगर – प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जाति आधारित गणना के तहत चार्ज लेवल पदाधिकारियों का द्वितीय स्तर का जांच तीसरे दिन भी जारी रहा।10 जून से शुरू हुआ यह जांच प्रक्रिया 14 सितम्बर तक चलेगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि जांच क्रम में पदाधिकारी उन घरों में जांच करेंगे जिनका रैनडेमली प्रपत्र जिला से उपलब्ध कराया गया है।पूरे गणना घरों का यह पांच प्रतिशत होगा। उदवंंतनगर में कोईलवर प्रखण्ड के चार्ज स्तरीय पदाधिकारी जांच में लगाए गए हैं।
कश्मीर से कन्याकुमारी राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा पहुँची भोजपुर जय मगल सिह चरपोखरी भोजपुर
इसमें एक चार्ज के लोग दूसरे चार्ज का जांच कर रहे हैं।चार्ज अधिकारी चयनित घरों में जायेंगे व गणना के सभी 17 प्रश्नों को पूछेंगे।जाति आधारित गणना होने के कारण जाति व धर्म पर विशेष फोकस होगा। जांचोपरांत बीडीओ अपने स्तर से जांच करेंगे उसका बाद फाइनल डाटा अपलोड किया जायेगा।डाटा अपलोड होने के बाद फाइनल प्रकाशन किया जायेगा। लेकिन व्यक्तिगत डाटा का प्रकाशन नहीं होगा। बताते चलें उदवंंतनगर प्रखण्ड में 37223 घरों में जातीय आधारित गणना किया गया।