चंदौली: जिले के लेवा-इलिया मार्ग पर शनिवार सुबह बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर पुलिया पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए नहर में पलट गई. बोनट में फंसने से उक्त कार के नीचे दब गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 10वीं के छात्र प्रद्युम्न यादव पुत्र कालीचरण यादव निवासी इलिया के तौर पर हुई.(चंदौली: बारात से लौट)
Read Also: दरभंगा: 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म धुइन को शामिल होने से मैथिली भाषी में खुशी
रोज की भांति प्रद्युम्न शनिवार सुबह पांच बजे टहलने के लिए लेवा-इलिया मार्ग पर आया था. इसी बीच वह रास्ते में राजवाहा नहर के पुलिया पर बैठ कर आराम करने लगा. इस दौरान बरात से लौट रही तेजरफ्तार कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिया पर जोरदार टक्कर मारते हुए कार नहर में पलट गई. पुलिया पर बैठा प्रद्युम्न उसकी चपेट में आ गया और बोनट में फंसकर नहर में पलटी कार के नीचे आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.(चंदौली: बारात से लौट)
कार चालक मौके से फरार
हादसे के बाद सुनसान जगह का लाभ उठाते हुए कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई. इधर, प्रद्युम्न के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते लोग मौके पर पहुंच गए. कालीचरण के दो पुत्रों में प्रद्युम्न सबसे छोटा था. दूध का कारोबार कर कालीचरण परिवार का भरण पोषण करता रहा है. छोटे पुत्र की मौत के बाद परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.