चंदौली| सकलडीहा लेखपाल अनिल कुमार ग्राम जनौली में उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में चकरोड के सीमांकन के लिए गए थे। सीमांकन के दौरान ही ग्राम जनौली के चंद्रेश चौबे,अखिलेश्वर चौबे हिमांशु चौबे लवकुश चौबे द्वारा लेखपाल अनिलकुमार के साथ मारपीट की गई व सरकारी अभिलेख नक्शा व खसरा लेकर भाग गए।थाना धीना पर तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक दोषियों पर न ही मुकदमा दर्ज हुआ न ही आरोपितों की गिरफ्तारी हुई। जब तक सुसंगत धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही होता है व आरोपितों की गिरफ्तारी नही होती है तब तक लेखपालों कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। विनय सिंह सुरेंद्र पाल बसंत सिंह धीरेंद्र सिंह कौशल शोभिता गुप्ता अनिल कुमार अरुण अवस्थी सुभाष चंद्रभूषण रामकेश संजय कुमार विजय अखिलेश आदि शामिल हुए| (चंदौली: सकलडीहा तहसील के)

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की