चंदौली: जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में शनिवार को सुबह 8 बजे से छात्रसंध चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यह मतदान आज दोपहर दो बजे तक चलेगा. मौके पर चुनाव लड़ रहे छात्र नेताओं के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राईन सहायक चुनाव अधिकारियों के साथ तैयारी में जुटे रहे. साथ ही बताया कि चुनाव को लेकर कुल 8 बूथ बनाये गये है. चुनाव मैदान में अध्यक्ष महामंत्री सहित कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे है.(चंदौली: सकलडीहा पीजी कॉलेज)
Read Also: चन्दौली: स्वागत के बाद जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं पर की चर्चा, अफसरों को दिया आदेश
2176 मतदाता सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करें सकलडीहा पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह से ही तैयारी कॉलेज प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैछात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पर आलोक चौरसिया, ऋषिकेश कुमार, रूपेश कुमार सिंह, सौरभ यादव की लड़ाई होगा. उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कांत रस्तोगी, प्रदीप कुमार यादव, शिवा कुमार आमने सामने होंगे. महामंत्री पद पर राहुल कुमार, राहुल गुप्ता,ज्ञानप्रकाश मौर्या व पुस्तकॉलय मंत्री पद पर आलोक कुमार, ओमप्रकाश, गणेश गुप्ता की के बीचत्रिकोणात्मक चुनाव होगा. इसके साथ ही साथ कला संकाय पद पर श्वेत कुमार प्रियदर्शी, शुभम जायसवाल आमने सामने होंगे. शिक्षासंकायपरविश्वजीत कुमार सिंगल उम्मीदवार होने पर निर्विरोध चुना जाना तय है. इस बाबत चुनाव अधिकारी डा. शमीम राईन ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है.(चंदौली: सकलडीहा पीजी कॉलेज)
देर शाम चुनाव के परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी. इस मौके पर प्राचार्च डा. प्रदीप कुमार पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी डा. इन्द्रजीत सिंह, यज्ञनाथ पांडेय, जितेन्द्र यादव, श्यामलाल यादव, डा. राजेश यादव, डा. दयानिधि सिंह यादव, डा. एमपी सिंह, डा. इन्द्रदेव सिंह, अखिलेश पांडेय ,कविन्द्र, भरत सहित कॉलेज प्रशासन के लोग मौजूदजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर का किया औचक निरीक्षण, मौजूद रहे.