मारूफपुर/चन्दौली : दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्यों की घोषणा सोमवार को शासन द्वारा कर दी गई। नव गठित बोर्ड में जिले के दिव्यांगबन्धु डॉ. उत्तम ओझा और डॉ. संजय चौरसिया को जगह मिली है। मंगलवार को जिले के दिव्यांग आईकॉन राकेश रौशन ने दोनों लोगों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण और मिष्ठान खिलाकर नए दायित्व की बधाई दी। दोनों लोग शासन को दिव्यांगों के कल्याण के लिए बनने वाली नीतियों में सलाह देने का काम करेंगे।(राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड)
मालूम हो कि दिव्यांगबन्धु डॉ. उत्तम ओझा क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत तारगांव चकिया गांव के मूल निवासी हैं। वे पिछले बीस सालों से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा में प्रथम बार गठित दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी हैं। आपकी पहचान दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर है। डॉ. संजय चौरसिया एक विख्यात बाल रोग विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक हैं। दिव्यांगजनों के लिए हर साल 25 दिसंबर को अटल-अजीत स्मृति राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता भी हैं। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए आपका समर्पण अनुकरणीय है। रविन्द्रपुरी वाराणसी में पीएमसी हॉस्पिटल के आप निदेशक भी हैं।
डेहरी से बंजारी तक रेल लाइन के अन्तिम स्थान व मिट्टी जाँच के टेंडर जारी
दोनों लोगों के मनोनयन पर डॉ. नदीम अशरफ, डॉ. राजेश कुमार निषाद, डॉ. नूरी अहमदी, डॉ. डीआर, डॉ. संजय, राजेश यादव, सैयद सरफराज पहलवान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।