चंदौली| जिले में पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिरों और मस्जिदों से उतारे गए सभी लाउडस्पीकरों को अब शैक्षणिक कार्यों में उपयोग करने का फैसला किया है और इन सभी लाउडस्पीकरों को जरूरत के हिसाब से स्कूलों, कालेजों और मदरसों को दान में देने की योजना बनाई जा रही है। ताकि इलाकों के स्कूलों में होने वाली प्रार्थना व दुआ को लोगों तक पहुंचाया जा सके।(चंदौली: मंदिरों व मस्जिदों)
चंदौली: तेज रफ्तार के मालवाहक ने सो रहे 1 मजदूर की ली जान, 8 गंभीर रूप से घायल
आपको याद होगा कि विगत दिनों धार्मिक स्थलों पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हटाए गए लाउडस्पीकरों को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उनका उपयोग अब मंदिरों व मस्जिदों के बजाय आसपास के विद्यालयों, मदरसों की प्रार्थना सभाओं किया जाएगा। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद चन्दौली के सभी मस्जिदों और मंदिरों सेउतारेगएलाउडस्पीकरों को चंदौली पुलिसद्वारास्कूल-कॉलेजों व मदरसों को दान करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।(चंदौली: मंदिरों व मस्जिदों)
कहा जा रहा है कि इसके लिए दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं ने एक साथ पहल करते हुए पुलिस अफसरों की मौजूदगी में लाउडस्पीकरों को दान करने का काम किया है, ताकि इनका बेहतर व समाज हित में उपयोग किया जा सके।