चंदौली : आजादी की गौरव यात्रा कासैयदराजा विधानसभा के आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा के दूधारी पंचायत भवन से शुरू होकर नगर पंचायत भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पर समापन किया गया, यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने किया। शहीद स्मारक पर यात्रा का समापन करते हुए धर्मेंद्र तिवारी ने आजादी के महानायकों को याद करते हुए कहा कि आज देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा गौरव यात्रा चलाकर देश को जोड़ने का कार्य कर रही है, समाज के हर वर्ग को एकजुट रहकर देश को मजबूत बनाने के लिए संकल्पित रहना होगा, सदा आजादी के लिए प्राण आहूत करने वाले बलिदानियों को सदा याद करके देश प्रेम कायम रखा जाना चाहिए ।(आजादी की 75 वी आजादी की 75 वी)
पटना : सावन महोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण के दिया गया संदेश
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीकांत पांडेय, रामानन्द सिंह यादव, मधु राय, शशि नाथ उपाध्याय, आनंद शुक्ला, सतीश बिंद, मुनीर खान, सत्येंद्र उपाध्याय, रामजी गुप्ता, गंगाराम, प्रदीप मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, सैयद अंसारी, अख्तर अंसारी, श्रीकांत पाठक, राधेश्याम, रमेश बिंद यूगल किशोर, नरेंद्र तिवारी, विकास खरवार, मनीष गोंड, खुशहाल अंसारी, अजहर अंसारी, जाकिर,अनीस, सत्यनारायण,कौशर, आदि लोग मौजूद रहे।