चंदौली: चंदौली सैयदराजा स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा फेसुड़ा में रविवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में अपाची मोटरसाइकिल व पचास रुपये नगद न मिलने पर प्रताड़ित कर विवाहिता को मारकर घर मे स्थित पंखे के सहारे फंदे से लटका दिया. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे के कार्यवाही में जुट गई.(चंदौली: दहेज की भेंट)
Read Also: मुंबई: बिहारी कलाकारों से भरपूर हैदर काजमी और अनुपमा प्रकाश की फ़िल्म ‘चूहिया’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगा इसका वर्ल्ड प्रीमियर
मिली जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर जलालरपुर निवासी मुख्तार विश्वकर्मा की पुत्री मीनू विश्वकर्मा (24) की स्थानीय थाना के क्षेत्र के ग्राम सभा फेसड़ा निवासी स्व0 प्रभु विश्वकर्मा के रितेश विश्वकर्मा के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी. वहीं मायके पक्ष का कहना है कि शादी से पूर्व दहेज के रूप में जो कुछ माँग लड़के के तरफ से किया गया था वह सब दिया गया था. फिर शादी के बाद से लड़के के पक्ष के तरफ से बार -बार अपाची और पचास हजार रुपये नगद के लिए विवाहिता को पति रितेश विश्वकर्मा, सास पार्वती देवी, लड़के के चाचा शर्मा विश्वकर्मा व ननद विश्वकर्मा द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज न मिलने पर रविवार की सुबह इन लोगों के द्वारा विवाहिता को मारकर पंखे के फंदे से लटका दिया गया. लड़की की चाचा परमा विश्वकर्मा की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज आगे के कार्यवाही में जुट गई.(चंदौली: दहेज की भेंट)