मीडिया दर्शन कोचस। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा सोमवार को ऋण धारकों पर सर्टिफिकेट केस किया गया । सोमवार के दिन जिला रोहतास के कोचस व चिताव शाखा अन्तर्गत कई ऋणियों से ग्राम खैरी व इंदौर के ऋण धारकों पर सर्टिफिके केस किया। जो कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर बैंक को ऋण नहीं चुकाने के क्रम मे बैंक द्वारा ऋणी पर सर्टिफिकेट केस कर ऋणी पर कानूनी कार्यवाही कर दी गई।
स्वच्छता सर्वेक्षण में डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद जिला में पहले नंबर और बिहार में तीसरे नंबर पर
इस क्रम में एएसआई रवि शंकर पांडेय ने बताया कि सर्टिफिकेट केस के तहत ऋणी पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर दी गई। इस क्रम में बैंक के अधिकारी अंशु कुमार एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक चिताव के अधिकारी मो. राजिक एवं बैंक के निलाम पत्र अधिकारी रोहित कुमार, राज कुमार सिंह , पुलिस बल द्वारा हठी ऋणी पर एक मुस्त राशि जमा कर कई ऋणी को तत्काल गिरफ्तारी वारंट को स्थगित किया गया।