यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य के लिए विशेष योजना बनाए केंद्र : सांसद डॉ सामंत
मीडिया दर्शन/नई दिल्ली| यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी जारी है। लेकिन इन सब के बीच उनका भविष्य अब अनिश्चितता के काले बादलों से घिर गया है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ओर से उनके लिए खास योजना बनाने की जरूरत है।
कंधमाल सांसद डॉ अच्युत सामंत ने केंद्र सरकार से यह अनुरोध करते हुए कहा कि इससे यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों को देशभर के विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अपनी चिकित्सा शिक्षा आगे भी जारी रखने में मदद मिलेगी।
डॉ सामंत ने आज दिल्ली स्थित ओडिशा निवास में रेजिडेंट कमिश्नर रविकांत से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में यूक्रेन से ओड़िया छात्रों की वापसी की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की भी प्रशंसा की। वर्तमान, लगभग 500 ओड़िया छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनमें से 380 छात्र ही अब सुरक्षित स्थानों में पहुंचाए गए हैं।