नासरीगंज(रोहतास):- प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मंगराव के पूर्व प्रधानाध्यापक सह समाजसेवी स्व०मदन मोहन सिंह की छठवीं पुण्यतिथि नगर के वार्ड 05 उनके आवास पर बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनकी शिक्षिका पत्नी सुनीता कुमारी, उनके पुत्र रिषभ यादव व टुकटुक यादव समेत उपस्थित अन्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उनके समाजसेवी पुत्र रिषभ यादव उर्फ छोटू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके पिता एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। जो समाज मे रहकर लोगों की भलाई करने का कार्य करते थे। वे अन्याय और अत्याचार के घोर विरोधी थे। उन्होंने उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। स्व०मदन मोहन सिंह जैसे इंसान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे जबतक शिक्षक के पद पर रहे। बच्चों को अच्छी शिक्षा व सलाह दिया करते थे। इस मौके पर अजय यादव, गुलाम हैदर, धीरज कुमार, दीपक कुमार, दानिश खान, शिवम सिंह, प्रियांशु यादव, सिन्टू यादव, हिमांशु सिंह, रंजन यादव व रिजवान फिरदौस इत्यादि मौजूद थे।