(समस्तीपुर/ पुसा):-लपति डा पी एस पांडेय के निर्देश पर डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय में वर्ष 2023 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट शुरु हो गया है । मेसर्स अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एवं पिपल्स फोरम , भुवनेश्वर ने विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन संस्थान के छह छात्रों का चयन नौकरी के लिये किया है। सभी छात्रों को पांच लाख पचास हजार प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया है । कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन संस्थान से सुश्री दिव्या कुमारी , आदर्श राज, शशांक लेकर सिंह , शुभम राठौड़, हिमांशु शेखर, संग्राम सिंह, एवं एमबीए रूरल मैनेजमेंट से हर्ष द्विवेदी को मैनेजमेंट एसोसिएट्स को पद पर नियुक्ति मिली है । कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय से विवेक कुमार
जयसवाल एवं एमबीए एग्री बिजनेस से विवेक कुमार को क्रमशः टैफे बंगलौर एवं रिलायंस रिटेल मुंबई में चयनित किया गया है ।
कुलपति डा पीएस पांडेय ने कहा कि उनका प्रयास है कि विश्वविद्यालय से सभी छात्रों को कै्पस सेलेक्शन के दौरान ही नौकरी के उचित अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपना व्यवसाय या स्टार्ट अप शुरू करना चाहते हैं उनके सहायता के लिये भी कदम उठाये जा रहे हैं।
विश्व विद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा वर्तमान में विभिन्न कंपनियों जैसे मदर डेयरी नई दिल्ली, प्रदान, जीविका तथा अन्य कंपनियों द्वारा चयन प्रक्रिया अलग अलग चरणों मेॆ चल रही है जिसका फाइनल रिजल्ट आना अभी बाकी है।
छात्रों के चयन पर अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण डा अंबरीष कुमार, निदेशक शिक्षा डा एम एन झा एवं कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण प्रबंधन संस्थान को समन्वयक डा राम दत्त एवं सलाहकार प्लेसमेॆट राजकमल वर्मा ने बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिभावान हैं और उम्मीद है कि सभी छात्रों का चयन कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हो जायेगा ।