शाहपुर| भूमिविवाद निपटारे को लेकर सुनवाई हेतू कुल आठ मामले आये। जिसमें सात मामलो का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया। शनिवार के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शाहपुर थाना में भूमिविवाद निपटारे को कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भूमिविवाद निपटारे को लेकर कुल आठ मामले सुनवाई के लिए आये।(शाहपुर: भूमिविवाद सुनवाई को)
साइबर अपराघियों ने बैंक खाते से उडाए पौने दो लाख रुपए
अंचलाधिकारी बासुकीनाथ श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा द्वारा सभी मामलों को दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजों के आधार पर सुनवाई करते हुए सात मामलों को ऑन द स्पॉट सुनवाई पर निष्पादित कर दिया गया। जबकि भूमिविवाद के एक मामले में सीओ द्वारा दोनों पक्षों को नोटिस कर अगले आदेश को अपने-अपने कागजातों को लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। ताकि सुनवाई कर उसे निष्पादित किया जा सके। कैंप में राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।