बक्सर: जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित किया जा चुका है. उसके बावजूद कई स्वास्थ्य संस्थानों के परिसर में यत्र तत्र पान, गुटखा, तंबाकू आदि की पीक देखने को मिल जाता है. जिसे अब सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ ने गंभीरता से लिया है. जिला स्वास्थ्य समिति अब इस दिशा में सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर से स्वास्थ्य संस्थानों के परिसर में पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू का सेवन करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. इसके लिए सिविल सर्जन ने गैर संचारी रोग पदाधिकारी व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी है. ताकि, स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजों के परिजनों और परिसर में आने वाले सभी लोगों पर सख्ती बरती जा सके. अब यदि कोई भी चाहे वो स्वास्थ्य कर्मी हो या फिर मरीजों के परिजन, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. स्वास्थ्य संस्थान के परिसर में तंबाकू का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर उनका चालान काट कर जुर्माना वसूला जाएगा.(बक्सर: जिले के सभी)
Read Also: पटना: अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो एसबीआई आपको बिना कागज वर्क दे रहा है लोन: यहाँ पढ़िए क्या है प्रोसेस