मीडिया दर्शन मोहनिया कैमुर।शुक्रवार को शाम डीडीयू गया रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन पर जीआरपी की पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पैसेंजर ट्रेन से एक बोतल शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार कारोबारी यूपी के मांडोटण्डा थाना क्षेत्र के शाहगढ़ गांव निवासी रामकिशोर बताया जा रहा है।
केके पाठक का नया फरमान, हेडमास्टर 20 रुपए में बेचेंगे अब खाली बोरे!पैसा होगा सरकारी खाते में जमा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जीआरपी की पुलिस यूपी की तरफ से बिहार आने वाले ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रही थी।इस क्रम में भभुआ रोड स्टेशन पर डीडीयू गया पैसेंजर ट्रेन के रुकते ही तलाशी लेनी शुरू की गई तो एक बैग में रखे एक बोतल मैकडोवेल ब्रांड के शराब के साथ करोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके बाद जीआरपी की पुलिस ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।