दुर्गावती कैमूर।गुरुवार को थाना क्षेत्र के इटही मोड़ के पास पुलिस ने एक टेंपो से 124 बोतल शराब बरामद किया. तथा शराब धन्धेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधे बाज रजनीकांत ओझा ग्राम बिशनपुर थाना बघैला जिला रोहतास का निवासी है. दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से एक टेंपो मे शराब भरकर दुर्गावती की तरफ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस दुर्गावती ककरैत पथ पर इटही मोड़ के पास पहुंच गयी.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली जान से मारने की धमकी
थोड़े ही देर में यूपी की तरफ से एक टेंपो आता हुआ दिखाई दिया. नजदीक आने पर पुलिस ने जब टेंपो को रोक कर तलाशी ली तो टेंपो के अंदर 124 बोतल ब्लू लाइन देसी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने टेंपो को जप्त कर ली. तथा धंधे बाज को गिरफ्तार कर थाने ले आई .थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एक टेंपो से 124 बोतल शराब बरामद किया गया है तथा धंधेबाज को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.