मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): बुधवार को रामपुर प्रखंड के आरडी 184 रविदास आश्रम में बसपा की बैठक हुई जिसमें प्रखंड के 3 पंचायत के लोगो ने भाग लिया, सबार, कुडारी और जलालपुर पंचायत की बैठक किया गया, जिसमे आगामी 25 को पटना में होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की गई, जिला परिषद सदस्य भभुआ सह बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक पार्टी नहीं महापुरुषों का मिशन मोमेंट है
रामपुर के लेवा बांध में बसपा की हुई बैठक
उन्होंने आगामी 25 अगस्त को पटना में होने वाले बसपा के पिछड़ा अतिपिछड़ा महा सभा में भाग लेने के लिए निवेदन किया। बैठक में बसपा भभुआ विधान सभा पीताम्बर राम, उमेश राम, ब्रजेश राम बीरबल राम कुमार,नंदलाल राम,विनय मधुकर राम,संतलाल राम,प्रियांशु,बबुआ राम,संजय राम, राम आशीष राम, नन्हक दास, राजाराम पासवान, अर्जुन राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुए।