मीडिया दर्शन भभुआ(कैमूर): सोमवार को कैमूर जिले केई रामपुर प्रखंड के लेवाबांध भोला आश्रम में बसपा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड के अमांव,भीतरी बांध पंचायत के लोगों ने भाग लिया, बैठक में पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ सह बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 अगस्त को पटना में होने वाले बसपा के पिछड़ा अतिपिछड़ा महा सभा में भाग लेने के लिए निवेदन किया।
उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को पीएम बनाने की बात कही, और कहा कि कांशीराम साहब ने बहुजनों की हक की लड़ाई के अपना जीवन न्यौछावर कर दिया और उनके विचारों के कारवां को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं,
भाजपा किसी एक जाति, धर्म के साथ नहीं, सभी को साथ लेकर बढ़ना चाहती है : सम्राट चौधरी
बैठक में बसपा जिला अध्यक्ष कैमूर छोटेलाल राम,विधान सभा प्रभारी श्री भगवान राम, ब्रजेश राम,विधान सभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार,नंदलाल राम,विनय मधुकर राम,संतलाल राम,प्रियांशु,बबुआ राम,संजय राम,जियाकू राम,उमेश राम,मुनि राम, साजन राम,रामचंद्र राम,अनिरुद्ध राम, विक्रमा राम,फकीरा राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।