बेलदौर प्रखंड:अंतर्गत माली पंचायत के वार्ड नं 6 निवासी रामस्वरूप भगत के 35वर्षीय पुत्र बृजनंदन भगत का मौत ईलाज के तीन दिन बाद माया गंज अस्पताल भागलपुर में हो गया। जानकारी के मुताबिक तीन महिने से जमीन को लेकर मृतक से परोशियों के साथ लड़ाई झगडे हो रहा था। वहीं शुक्रवार को रक्षाबंधन के रात में अंधेरे का फायदा उठाकर दर्जनों की संख्या में आए अपराधी बृजनंदन के घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर आंगन में घुस गया और आंगन में बैठे ब्रजनंदन भगत के उपर ताबड़तोड़ लाठी डंडे रड बरसाने लगे पीट पीट कर उन्हें अधमरा कर दिया और घनी आबादी के बीच होकर आराम से सभी निकल गए किसी ने उसे पकड़ने का भी हिम्मत नहीं कर सका।(लाठी-डंडे-लोहे के)
किसी ने इस बात की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को दिया वहीं थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एक घंटे बाद आए पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वहीं खगड़िया में इलाज के बाद हालत को बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया जहां तीन दिन तक इलाज चला वहीं तीन दिन बाद उनका मौत हो गया। इस खबर को सुनते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया सभी रोने बिलखने लगे।(लाठी-डंडे-लोहे के)
पत्नी रुबी देवी का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं मृतक की 60वर्षीय मां आशा देवी बेटे के वियोग में रोते रोते अचेत हो जा रही थी उन्हें दांती पर दांती लग रहा था।वहीं मृतक को दो लड़का और दो लड़की है बड़ी लड़की सोनम कुमारी 10 वर्ष की है सबसे छोटा लड़का संत कुमार बाबू 2 वर्ष के हैं बच्चे पिता के आने का इंतजार कर रहे थे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं हो रहा था की आखिर हुआ क्या है।वहीं पुर्व मुखिया नरसिंह नारायण यादव, सरपंच सहित दर्जनों ग्रामीण पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हुए थे।(लाठी-डंडे-लोहे के)