पटना डेस्क: ‘तेरे द्वारे पे आई बारात, तेरे द्वारे पे आई बारात..प्रेम के मोती लूटा दे, नैन स्वागत में बिछा दे..हो ज़रा आदर के साथ, तेरे द्वारे पे आई बारात..’ गाने पर झूमते दूल्हे के दोस्त और घरवाले बारात लेकर समारोह स्थल पर पहुंचे थे।बारात के स्वागत के साथ शादी की रस्में शुरू हुईं. लेकिन वर और वधू के सात फेरे लेने से पहले ही भरी महफिल में दुल्हन की मां के कुछ ऐसे कारनामे सामने आए कि दूल्हे ने शादी करने से ही इनकार कर दिया।
बिहार में नई शिक्षक नियमावली का विरोध करना पड़ेगा भारी, शिक्षा विभाग ने जारी कियासख्त आदेश
दरअसल, हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन निवासी युवक का रिश्ता सम्भल जिले के ही गंवा कस्बे की युवती संग तय हुआ था. दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद शादी की तारीख तय हुई थी. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार ही समारोह स्थल पर पहुंच गए।दूल्हा पक्ष के लोग बैंड-बाजे के साथ झूमते हुए समारोह स्थल के द्वार पर पहुंचे तो दुल्हन की मां और दूसरे लोगों ने बारात का स्वागत किया. द्वाराचार के बाद दोनों पक्षों की रस्में चल रही थीं. आरोप है कि इसी बीच दुल्हन की मां ने डीजे डांस पर थिरकना शुरू कर दिया।
लव मैरिज करके घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
इसी बीच, दूल्हे की नजर अपनी होने वाली सास पर पड़ी तो उसे कुछ अजीब महसूस हुआ. लेकिन, इसी बीच दुल्हन की मां ने डीजे पर डांस करते हुए मुंह में सिगरेट लगाकर धुएं के छल्ले उड़ाए तो इस नजारे को देखकर बाराती तक दंग रह गए. जिसके बाद दूल्हे ने मान-मर्यादाओं को लांघने दुहाई देते हुए दुल्हन के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया।दूल्हे का फैसला सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग स्तब्ध रह गए. उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों को मनाने की कवायद शुरू की. लेकिन दूल्हा अपनी सास के कारनामे देख शादी न करने का मन बना चुका था. आखिरकार समारोह स्थल से वधू पक्ष के लोग भी दुल्हन को लेकर वापस लौट गए।