पटना डेस्क: बिहार में सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका लगा है। जहां 12 जून को पटना में बड़ी मीटिंग होने वाली थी, उसके रद्द होने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद अब सवाल यही उठाकर आखिरकार बिहार में इस मीटिंग को रद्द क्यों किया जा रहा है?
सुसाशन की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद! बेख़ौफ़ बदमाशों ने थानेदार को मारी गो’ली!
एक रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस (Congress) और डीएमके (DMK) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से इस मीटिंग को टालने की गुजारिश की थी। कहा जा रहा कि यह मीटिंग अब संभावित रूप से 23 जून को हो सकती है। संयुक्त विपक्ष ही यह बैठक क्यों टाली गई है, इसको लेकर कोई निश्चित वजह सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले भी कहा था कि उसकी तरफ से बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे। वहीं, इसके पीछे यह भी वजह आ रही है कि कई महत्वपूर्ण नेता 12 जून की बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे थे। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गंभीरता के साथ इसपर विचार किया जा रहा है। सभी दलों से राय ली जा रही है और सबकी सहमति से अगली तिथि पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। रविवार देर रात इस बैठक के टलने से जुड़े सवाल पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा, बैठक को लेकर आप लोगों को पूरी जानकारी जल्द दी जाएगी।