पटना डेस्क: बिहार में सीएम नीतीश कुमार को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार कई दावे किए जा रहे हैं। एक बार फिर सुशील कुमार मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ललन सिंह जल्द सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने वाले हैं।
BJP का नीतीश सरकार पर आरोप, कहा- बिहार में हो रहा नंगा नाच…
दरअसल, सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर ललन सिंह को कोई बड़ा ऑफर दिया जाए तो वह सीएम नीतीश कुमार का साथ छोड़ने से पहले सोचेंगे भी नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी एक अलग पार्टी बनाई है, जिसके बाद जेडीयू में विद्रोह शुरू हो चुका है। अब नीतीश के सन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गयी है।
वहीं, सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह को बीजेपी ने अगर ऑफर दे दिया तो वे सबसे पहले नीतीश को छोड़ कर निकल लेंगे। मोदी ने कहा कि अगर भाजपा ललन सिंह को केंद्र में मंत्री बनाने का ऑफर दे दे तो वे बिना कोई देरी किये नीतीश का साथ छोड़ेंगे। मोदी ने यह भी कहा कि लल्लन सिंह पहले भी सीएम नीतीश कुमार का एक बार साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ हाथ मिला चुके हैं। अगर वह दोबारा नीतीश का हाथ छोड़ देंगे तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।
बता दे, सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के विधायकों से विचार विमर्श के बिना ही तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। जिससे जेडीयू के विधायकों के बीच खलबली मच गई है और अब तो कुशवाहा ने अपनी एक नई पार्टी बना कर जेडीयू में विद्रोह की शुरुआत कर दी है।