पटना डेस्क: बिहार में सीएम नीतीश कुमार एक तरफ विपक्षी एकता को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हें बीजेपी कमजोर करने का पूरा प्लान बना रही है। अब सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगने वाला है। नीतीश कुमार के करीबी रहे अजय आलोक आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
लुटेरी दुल्हन ने इलाके में मचाया कोहराम, शादी के 48 घंटे के अंदर ही 3 लाख के जेवर लेकर हुई फरार
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आज अजय आलोक बीजेपी में शामिल होंगे। भाजपा कार्यालय में सुबह 11:00 बजे आयोजित होने वाली मिलन समारोह में जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता भाजपा की सदस्यता लेंगे। इससे पहले जेडीयू के तरफ से इनके ऊपर पार्टी फोरम से बाहर जाकर बयानबाजी करने के आरोप में एक्शन लिया गया था और पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
बिहार में नीतीश कुमार पर हावी हो रहे हैं तेजस्वी यादव और राजद, इन 3 फैसलों से मिला संकेत
वहीं, अजय आलोक सार्वजनिक फ़ोरम और डिबेट में बीजेपी की तरफ़दारी किया करते थे. कुछ मौक़ों पर उन्होंने पार्टी लाइन से अलग भी बयान दिया था। अजय आलोक खुद डॉक्टर हैं और उनके पिता डॉक्टर गोपाल सिन्हा भी बिहार के जाने माने डॉक्टर हैं। वे बीएसपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इनके ऊपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बीते साल जून में अजय आलोक सहित चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था।
महागठबंध में दरार: आनंद मोहन की रिहाई पर भाकपा माले ने उठाया सवाल, सीएम नीतीश को दिया….
इसी के साथ अजय आलोक आरसीपी सिंह के भी बेहद करीबी माने जाते हैं और वह कभी सीएम नीतीश कुमार के भी खास रहे हैं। लेकिन जबसे सीएम नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच खटपट शुरू हुई थी, तब अजय आलोक ने भी जेडीयू से दूरी बना ली।