पटना डेस्क: आज जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन ने मीडिया से बातचीत की और इस्तीफे देने की वजह के बारे में बताया। सुमन ने कहा है कि नीतीश कुमार हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का विलय जेडीयू में कराना चाह रहे थे। जेडीयू की तरफ से लगातार इसके लिए जबाव बनाया जा रहा था। बार बार कहा जा रहा था कि अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कल लीजिए। पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए हमने फैसला लिया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
जीजा ने साली की सगाई में अटकाया रोड़ा, फिर लड़की ने प्रेमी संग भागकर रचाई शादी
मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मैंने रिजाइन दे दिया है। सीएम नीतीश से अपील है कि वह जल्द मेरा इस्तीफा मंजूर कर ले। हमारी पार्टी को मर्ज करने की बात कही गई थी, जिसे हमलोग ने स्वीकार नहीं किया। हम महागठबंधन से अलग नहीं हुए हैं, जब तक नीतीश जी रखेंगे तब तक रहेंगे। हमारे पास जो प्रस्ताव आया उसे हमने मंजूर नहीं किया। जेडीयू की तरफ से विलय करने के लिए दवाब था हमारे ऊपर लेकिन हम पार्टी का अस्तित्व खत्म नहीं कर सकते हैं ।
बिहार: तिरंगे में लिपटे शहीद आर्मी जवान का शव पहुंचा घर, परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमारा अस्तित्व खत्म करने की काफी समय से बातचीत हो रही थी। 23 जून को होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में भी हमें नहीं बुलाया गया है। हम अलग होकर भी महागठबंधन के साथ रहना चाहते हैं। अभी उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह हमारे साथ रहना चाहते हैं या नहीं?